ऋषि धवन की शानदारी बल्लेबाजी से मंडी को मिली आसान जीत

मंडी ने शिमला को पांच विकेट से हराया। शिमला ने 20 ओवर में 168 रन बनाए, मंडी ने 19 ओवर में 171 रन बनाकर जीत हासिल की।

Jun 25, 2024 - 21:16
Jun 25, 2024 - 21:24
 0  324
ऋषि धवन की शानदारी बल्लेबाजी से मंडी को मिली आसान जीत

रूहानी नरयाल। नादौन 

अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में टी-20 मुकाबले में मंगलवार को सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडी ने शिमला को पांच विकेट से मात दी। मंडी की टीम ने टॉस के दौरान पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उत्तरी शिमला की टीम ने  20 ओवर में 168 रन बनाए। जिसमें निखिल गांगटा ने सर्वाधिक 40 तथा अभिमन्यु सिंगा ने 34 रनों का योगदान दिया।  गेंदबाजी में राघव धवन तथा आयुष जमवाल ने दो दो और प्रशांत बख्शी, ऋषि धवन व राहुल ठाकुर ने एक एक विकेट लिया। जबकि पारी में  खिलाड़ी रन आउट हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंडी की टीम ने 19 ओवर में पांच  विकेट पर 171 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। जिसमें ऋषि धवन ने नाबाद 49 रन बनाए जबकि राघव धवन ने 30 तथा हिमांशु भारद्वाज ने 27 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में मयंक डागर ने दो विकेट लिए तथा मुकुल नेगी, देवरथ विक्टा और रजत वर्मा ने एक एक विकेट हासिल किया। अंत में मंडी ने शिमला को पांच विकेट से हराकर यह मुकाबला जीत लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0