जल्द किया जाएगा दरवाह से समीरपुर तक सड़क का विस्तारीकरण : पवन काजल
ग्राम पंचायत चकवन समीरपुर से आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पवन काजल से उनके परिसर पर एक बैठक का आयोजन किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
ग्राम पंचायत चकवन समीरपुर से आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पवन काजल से उनके परिसर पर एक बैठक का आयोजन किया। इस चर्चा में विधायक ने कहा कि दरवाह से समीरपुर तक साढ़े चार करोड़ रूपए से सड़क का विस्तारीकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण में छह किलोमीटर सड़क निर्माण को साढ़े चार करोड़ रूपए कि राशि मंजूर हुई है। सड़क निर्माण कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा समीरपुर पंचायत के अंतर्गत कपाड़िया से चीलबेही वाया कालका माता मंदिर सड़क निर्माण कार्य मार्च महीने तक होगा पूरा।
विधायक प्राथमिकता योजना 2018-19 के अंतर्गत सड़क निर्माण पर डेढ़ करोड़ कि राशि खर्च कि जा रही हैं। काजल ने कहा तियारा - समीरपुर पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं शीघ्र ही ग्रामीणों को 24 घंटे पीने के पानी कि सुबिधा मुहैया करबाई जाएगी। काजल ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगार युबाओं को नौकरी के नाम पर और महिलाओं को पंद्रह पंद्रह सौ रूपए प्रति महीना देने के नाम पर ठगा हैं। काजल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री सुखबिन्द्र सिंह से कांगड़ा में जल शक्ति बिभाग का मंडल कार्यालय खुलबाने कि घोषणा का बायदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा अगर मंडल कार्यालय खोलना ही हैं तो पूर्ब सरकार के समय कांगड़ा में शुरू मंडल कार्यालय को बंद क्यों करवाया?
काजल ने कहा पूर्व भाजपा सरकार ने लोक निर्माण बिभाग के बिश्राम गृह का शुभारम्भ किया मौजूदा सरकार उसका संचालन करने में नाकाम रही हैं,वहीं तकीपुर और गाहलिया सीएचसी को भी डी नोटिफाई कर जनता से अन्याय किया हैं।
इस मौक़े पर मंडल भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार, रोशन लाल सिहोत्रा, सुरदेश चंद, सुमन कुमार, दौलत राम, गीता देवी, माया, सलोचना, बबिता, चम्पा, मोनिका, सोनिया, और अन्य महिला मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान और सड़क निर्माण कि मांग रखी।
What's Your Reaction?






