तकीपुर कॉलेज में निकाली रोड सेफ्टी रैली, सड़क सुरक्षा क्लब और राष्ट्रीय स्वयं सेवा ने किया आयोजन
अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में सड़क सुरक्षा क्लब तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवा के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में सड़क सुरक्षा क्लब तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवा के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल के एस अत्री द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। यह रैली कॉलेज के प्रागंण से शुरू होकर तकीपुर से कंडीरोड होते हुए दौलतपुर बाजार तक गई I जिसमें रोड सेफ्टी क्लब के स्वयंसेवियों द्वारा राहगीरों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही लोगों के बीच इश्तिहार बांटे गए I
उसके बाद यह रैली सड़क सुरक्षा नियमों के नारों के साथ कॉलेज के प्रागंण में पहुंची जहां रैली को अंतिम रूप दिया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल के.एस. अत्री ने रोड सेफ्टी क्लब के स्वयंसेवियों व अन्य प्रतिभागियों को संबोधित किया I इस रैली में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया व इस अवसर पर प्रो. अमरीश घई, भगवान दास, विजय कुमार, सुरेश, प्रीति बाला, अश्विनी शर्मा, अमन वालिया, लेखराज, सुनील कुमार, सविता, जनक राज, मुनीष कुमार, योगेश्वर, ओंकार सिंह उपस्थित रहे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए link पर click करें :
What's Your Reaction?






