विकास कार्यों की सुध लेने गांव - गांव जा रहे आर एस बाली
नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुमता और रड में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस बाली ने ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनता से मुलाकात की।

सुमन महाशा। कांगड़ा
नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुमता और रड में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस बाली ने ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास गांवों के विकास से ही संभव है, इसलिए पंचायतों में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करना प्राथमिकता है।
मुमता पंचायत में हुए विकास कार्य
- बीते दो वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और विद्युत सुविधाओं पर लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
- निर्माणाधीन मुमता से सैनी बस्ती रोड का निरीक्षण कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
रड पंचायत में शहीद स्मारक का शिलान्यास
- शहीद हैप्पी चौधरी की याद में द्वार का शिलान्यास उनके माता-पिता और गांव के बुजुर्गों के साथ किया।
- बाली ने शहीद के बलिदान को नमन किया और पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनीं।
उपस्थित अधिकारी व गणमान्य
कार्यक्रम में एसडीएम मुनीश शर्मा, बीडीओ लतिका, अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अभी सैनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






