सलापड-ततापानी सड़क निर्माण कार्य हुआ पूरा, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर 

सलापड- ततापानी सड़क निर्माण के दोनों छोर गत दोनों आपस में मिला दिए गए हैं।

Feb 9, 2024 - 11:38
 0  1.4k
सलापड-ततापानी सड़क निर्माण कार्य हुआ पूरा, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर 

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला

सलापड- ततापानी सड़क निर्माण के दोनों छोर गत दोनों आपस में मिला दिए गए हैं। लंबे समय से यह सड़क निर्माण कार्य राजनीति की भेंट चढ़ता रहा। दिसंबर 2023 के महीने में हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सलापड-ततापानी सीआईएफ सड़क का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रवासियों से यह वादा किया था कि 30 जनवरी तक इस सड़क को आपस में जोड़ दिया जाएगा। गत दिनों यह कार्य पूर्ण कर दिया गया है। लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाइयां दी हैं। विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि हम जो वादा करते हैं उसे हर हाल में पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं। वह हमारी वचनबद्धता हमारे प्रदेश के लोगों के प्रति है।जिस दायित्व को हम पूरी मजबूती से निभाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, तथा भविष्य में भी करते रहेंगे। बता दें कि इस सड़क निर्माण से किन्नौर,सपिति,रामपुर व ग्रामीण शिमला के लोगों को वाया सलापड चंडीगढ़, दिल्ली निकलने के लिए सुगमता रहेगी। सामरिक दृष्टि से भी यह सड़क महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0