दिवाली फेस्टिवल पर रिलीज होगी सलमान खान की 'टाइगर 3' फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में है। अभिनेता इस फिल्म में एक बार फिर पावरफुल अवतार में नजर आने वाले है। फिल्म में कटरीना कैफ भी उनके साथ अभिनय करती नजर आएगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह क्लियर हो गया है कि इस बार फिल्म में पहले से ज्यादा एक्शन सीन्स और 'टाइगर' व 'जोया' की आगे की कहानी देखने को मिलेगी।
डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया है कि इस बार की फ्रेंचाइजी में पांच बड़े एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। ट्रेलर में जो दिखाया गया, वह कुछ भी नहीं है। असली पिक्चर तो अभी बाकी है। इंडिया में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन बुक माय शो पर लोगों ने बड़ी संख्या में दिलचस्पी दिखाई है। हिंदी, तमिल और तेलुगू सहित वर्ल्डवाइड ये फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। दुनियाभर में फिल्म ने 135 हजार यूएसडी से ज्यादा की कमाई एडवांस बुकिंग में कर ली है। अमेरिका में रिलीज डेट के लिए 'टाइगर 3' फिल्म की अभी तक 2738 टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म की सबसे ज्यादा बुकिंग यूएस और यूके से हो रही है। सलमान खान और कटरीना कैफ की इस फिल्म की इंडिया में एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो रही है। आईमैक्स की 23 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म को हॉलीवुड की 'द मार्वल्स' से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो कि 'टाइगर 3' की रिलीज से दो दिन पहले रिलीज होगी ।
टाइगर' फ्रेंचाइजी की फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। दोनों फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड पर 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। 'एक था टाइगर' ने पहले हफ्ते 154.21 करोड़ कमाए थे, वहीं 'टाइगर जिंदा है' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 200 करोड़ के पार था।
What's Your Reaction?






