फतेहपुर उपमंडल की छत्तर जोगियाँ पंचायत में 27 जनवरी को होगा "सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम

उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने जानकारी दी है कि फतेहपुर उपमंडल की छत्तर जोगियाँ पंचायत में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले "सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम" की तिथि में प्रशासनिक कारणों से आंशिक फेरबदल किया गया है।

Jan 18, 2024 - 20:49
 0  162
फतेहपुर उपमंडल की छत्तर जोगियाँ पंचायत में 27 जनवरी को होगा "सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम

मुनीश धीमान । धर्मशाला

उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने जानकारी दी है कि फतेहपुर उपमंडल की छत्तर जोगियाँ पंचायत में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले "सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम" की तिथि में प्रशासनिक कारणों से आंशिक फेरबदल किया गया है।

उन्होंने बताया कि अब यह कार्यक्रम 27 जनवरी को सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र चंद्र कुमार करेंगे । जबकि विधायक भवानी पठानिया इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0