2 फ़रवरी को पालमपुर के प्रगति मैदान में आयोजित होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम

सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर पालमपुर आत्मा प्रोजेक्ट हाल में बैठक का आयोजन किया गया।

Jan 23, 2024 - 22:19
 0  252
2 फ़रवरी को पालमपुर के प्रगति मैदान में आयोजित होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम

मनोज धीमान | पालमपुर

सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर पालमपुर आत्मा प्रोजेक्ट हाल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने की । बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम के कमिश्नर आशीष शर्मा , एस डीएम पालमपुर नेत्रा मेइती, डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी , तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा, और डीएफओ पालमपुर नितिन पाटिल, सहित उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनना और उनका समाधान करना है। आशीष बुटेल ने कहा कि 2 फरवरी 2024 को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे आरम्भ होगा। आशीष बुटेल ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत जहां विभिन्न समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा वहीं लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में रोगियों के उपचार के साथ-साथ सामान्य परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे। रोगियों को दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। आशीष बुटेल ने कहा कि कार्यक्रम में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी एवं पात्रता के सम्बन्ध में अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए अपने आवेदन पत्र देते समय अपना मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित करें। सीपीएस आशीष बुटेल ने लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में पहुंचकर सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0