जिला चंबा के भटियात में कल पहुंचेगी "सरकार गांव के द्वार "
मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहली बार भटियात विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहली बार भटियात विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम शनिवार को चुवाड़ी में होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री का चॉपर चुवाड़ी हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से आगे रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। कार्यक्रम के बाद यहीं से वापस रवाना होंगे।
सीएम सुक्खू की सुरक्षा के लिए कांगड़ा जिले से विशेष तौर पर क्यूआर टीम सहित 180 पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। ड्रोन से भी कड़ी नजर रखी जाएगी। सीएम की सभा शुरू होने से पहले डाग स्क्वायड टीम, बम निरोधक दस्ता मंच और आस-पास के इलाके का निरीक्षण करेगा।
सीएम दौरे को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके तहत 9 जनवरी की शाम से चुवाड़ी स्थित सुदली चौक से शनिदेव मंदिर तक पार्क होने वाले वाहनों को हटवा कर इसे नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया जाएगा। शनिवार सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक चुवाड़ी के सुदली चौक से शनि देव महाराज मंदिर तक नो पार्किंग जोन रखा गया है। सरकारी वाहनों की पार्किंग राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी और बस अड्डे पर होगी। शेष सभी वाहन सुदली चौक, त्रिमथ, होबार मार्ग, जोत मार्ग पर पार्क होंगे। बस अड्डे तक केवल बसों की आवाजाही होगी।
What's Your Reaction?






