एसडीएम कांगड़ा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक
एआरओ एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एआरओ एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव से संबंधित प्रत्येक विषय पर चर्चा की और उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपने से संबंधित कार्य को पूरी सतर्कता से करने की बात कही। बैठक में एआरओ एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल और वरिष्ठ नोडल अधिकारी कांगड़ा वरुण गुप्ता ने सभी नोडल अधिकारियों को उनके कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को कहा चुनाव हमेशा ही बहुत ही सतर्कता का विषय रहता है। अतः प्रत्येक अधिकारी अपने अंतर्गत आने वाले कार्य को निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप पूरा करें। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय कांगड़ा की तरफ से सभी नोडल अधिकारियों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के विषय पर एक 3 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया गया। बैठक में एआरओ एसडीएम कांगड़ा सहित वरिष्ठ नोडल अधिकारी वरुण गुप्ता और सभी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






