कांगड़ा के एसडीएम ने जोगीपुर, वीरता और ललेहड़ पंचायतों के प्रधानों के साथ की बैठक 

गुरुवार को कांगड़ा के एसडीएम सोमिल गौतम ने जोगीपुर, वीरता और ललेहड़ पंचायत के प्रधानों के साथ बैठक की।

Nov 10, 2023 - 15:42
Nov 10, 2023 - 15:46
 0  252
कांगड़ा के एसडीएम ने जोगीपुर, वीरता और ललेहड़ पंचायतों के प्रधानों के साथ की बैठक 

सुमन महाशा। कांगड़ा

गुरुवार को कांगड़ा के एसडीएम सोमिल गौतम ने जोगीपुर, वीरता और ललेहड़ पंचायत के प्रधानों के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य इन तीनों पंचायतों में खुले में कूड़े को फेंकने पर रोक लगाना और घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया को शुरू करना। इस दौरान उन्होंने इन पंचायतों की कूहलों से आने वाले कचरे और पंचायतों में खुले में कूड़े को फेंकने पर पूरी तरह से रोक लगने के निर्देश दिए। उन्होंने तीनों पंचायत के प्रधानों को नगर परिषद कांगड़ा के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नगर परिषद में घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित किया जाता है। इसी प्रकार कांगड़ा से लगती इन तीनों पंचायत में भी कूड़े को नगर परिषद के माध्यम से उठाया जाएगा।
 उन्होंने कहा कि जिस तरह नगर परिषद में कूड़ा उठाने के लिए परिवार को 100 रुपये का मासिक शुल्क देना होता है। इसी तरह पंचायत में भी प्रत्येक परिवार के लिए यह शुल्क 100 रुपये होगा और यदि कोई किरायेदार वहां रहता है तो उसके लिए भी यह शुल्क उतना ही रहेगा।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को कूड़ा उठाने की इस प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा पानी और गंदगी के नालियों में रुकने के कारण महामारी का खतरा बढ़ जाता है, जिस कारण कांगड़ा नगर परिषद के साथ लगती हुई पंचायत में इस कार्य को करना अनिवार्य बन गया है।
उन्होंने कहा यदि कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकते हुए देखा जाता है। तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और साथ ही 1000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा। 
इस बैठक में कांगड़ा के एसडीएम सोमिल गौतम सहित जोगीपुर पंचायत प्रधान रिंपल कुमार, वीरता पंचायत प्रधान बिंदु कुमारी और ललेहड़ पंचायत प्रधान इंदिरा देवी उपस्थित रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0