बीबीएमबी के पास सरप्लस भूमि का डाटा तैयार करें एसडीएम: डीसी

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि बीबीएमबी को उपलब्ध करवाई गई जमीन उपयोग में नहीं लाई जा रही है

Mar 12, 2025 - 21:50
Mar 12, 2025 - 21:50
 0  135
बीबीएमबी के पास सरप्लस भूमि का डाटा तैयार करें एसडीएम: डीसी

मुनीश धीमान। धर्मशाला

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि बीबीएमबी को उपलब्ध करवाई गई जमीन उपयोग में नहीं लाई जा रही है उसका डाटा तैयार करने के निर्देश उपमंडलाधिकारियों को दिए गए हैं ताकि इस जमीन का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
बुधवार को पौंग डैम विस्थापित विकास निधि की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पौंग डैम के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल तथा सिंचाई की सुविधा के लिए भी स्कीम तैयार कर बीबीएमबी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश आईपीएच विभाग के अधिकारियों को दिए गए इसके साथ ही पौंग डैम में सिल्ट को हटाने के लिए भी तत्परता के साथ कदम उठाने के लिए बीबीएमबी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि पेयजल परियोजनाएं प्रभावित नहीं हो। उन्होंने बीबीएमबी के अधिकारियों को जल स्तर बढ़ने को लेकर आपदा की दृष्टि से अलर्ट प्रणाली को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।
 उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार पौंग विस्थापितों के लंबित मामलों को निपटाने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है तथा अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पौग डैम विस्थापित विकास निधी से विस्थापित गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा तथा चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक मदद उपलब्ध करवाने का प्लान भी तैयार किया जा रहा है इसके अतिरिक्त विवाह शादियों के लिए भी इसी निधी से नियमित तौर पर मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता की दृष्टि से पौंग विस्थापितों का रिकार्ड गूगल शीट पर भी तैयार किया गया है जिसमें विस्थापितों को डिटेल में जानकारी प्राप्त हो सकती है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पौंग डैम प्रभावितों का गहनता के साथ राजस्व रिकार्ड तैयार किया गया है तथा पौंग डैम के विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर भी प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसी टू डीसी सुभाष गौतम, आयुक्त राहत एवं पुनर्वास पौंग विस्थापित, संजय धीमान सहित बीबीएमबी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0