जिला मण्डी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धॅग्यारा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित
दिनांक 22 दिसम्बर से 28 दिसंबर 2023 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धॅग्यारा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि बेली राम प्रधानाचार्य स्थानीय पाठशाला के द्वारा किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों , स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व तथा स्वयं सेवकों को समाज में तथा राष्ट्रीय निमार्ण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भागीदारी योजना के बारे में प्रकाश डाला गया।

अनिल कपलेश। मंडी
दिनांक 22 दिसम्बर से 28 दिसंबर 2023 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धॅग्यारा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि बेली राम प्रधानाचार्य स्थानीय पाठशाला के द्वारा किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों , स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व तथा स्वयं सेवकों को समाज में तथा राष्ट्रीय निमार्ण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भागीदारी योजना के बारे में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम अधिकारी आदर्श कुमार प्रवक्ता इतिहास तथा अंजना कुमारी प्रवक्ता समाजशास्त्र के द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई।
शिविर के प्रथम दिवस स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर के अन्दर साफ़- सफाई की तथा झाड़ियों की कांट -छांट की गई। दूसरे दिन विद्यालय परिसर के लगते रास्ते की सफाई की गई। इसके उपरांत स्वयं सेवियों ने पॉलिथीन को इकट्ठा किया गया, तथा कूड़ा -कच्चा जलाया गया। शिविर के तीसरे दिन 24 दिसंबर को विद्यालय में पानी की टंकियों की साफ़- सफाई की गई, तथा क्यारियों की निराई- गुड़ाई की गई। शुभारंभ के उपलक्ष्य पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर प्रवक्ता अंग्रेजी तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






