मोरसिंघी स्कूल में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन, हेड कांस्टेबल ने वॉलिंटियर्स को यातायात के नियमों से कराया अवगत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

Nov 18, 2023 - 18:20
 0  315
मोरसिंघी स्कूल में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन, हेड कांस्टेबल ने वॉलिंटियर्स को यातायात के नियमों से कराया अवगत

रामपाल शर्मा । घुमारवीं

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के तीसरे दिन पुलिस विभाग से आए हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह ने वॉलिंटियर्स को यातायात नियमों से अवगत कराया और नियमों की अवहेलना से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति और नशे के दुष्प्रभावों से भी वॉलिंटियर्स को अवगत कराया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार प्रवक्ता हिंदी एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम धीमान प्रवक्ता इतिहास, श्वेता प्रवक्ता वाणिज्य एवं सपना व्यावसायिक शिक्षक भी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग से आए हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम अधिकारियों एवं अन्य शिक्षकों ने सम्मानित किया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0