हमीरपुर कॉलेज की एसएफआई इकाई ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर कॉलेज की एसएफआई इकाई ने गुरुवार को उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा है। एसएफआई की उपाध्यक्ष शिखा की उपस्थिति में दिए गए इस ज्ञापन में

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हमीरपुर कॉलेज की एसएफआई इकाई ने गुरुवार को उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा है। एसएफआई की उपाध्यक्ष शिखा की उपस्थिति में दिए गए इस ज्ञापन में कॉलेज के हॉस्टल और अन्य समस्यायों को लेकर मांग रखी गई है। उपायुक्त को सौंपे गए इस ज्ञापन में पानी की समस्या, बिजली की समस्या, और अच्छा फर्नीचर उपलब्ध करवाने के बारे में मांग रखी गई है।
ज्ञापन देते समय कनिका, पीहू, रिया, क्रिश, मिठू, शुभम, चंचल, रजत, चेतन आदि उपस्थित रहे। साथ ही उपयुक्त ने उन्हें विश्वास दिलवाया है कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






