शिमला की कमेटी ने राजकीय संस्कृत कॉलेज सुंदरनगर का किया निरीक्षण
उच्चतर शिक्षा निदेशालय, शिमला द्वारा गठित स्व मूल्यांकन रिपोर्ट की जांच हेतु गठित कमेटी के द्वारा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर का निरीक्षण किया गया।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
उच्चतर शिक्षा निदेशालय, शिमला द्वारा गठित स्व मूल्यांकन रिपोर्ट की जांच हेतु गठित कमेटी के द्वारा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर का निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खुशवंत सिंह द्वारा निरीक्षण दल का विधिवत स्वागत किया गया।
इस निरीक्षण दल में अध्यक्ष के रूप में राजकीय महाविद्यालय सैंज की प्राचार्या डॉ. सुजाता देवी, उपाध्यक्ष के रूप में प्राचार्य डॉ. शैफाली राजकीय महाविद्यालय हरिपुर तथा सदस्यों के रूप में प्रोफेसर सोम, डॉ. निर्मल चौहान, डॉ. शशि शर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण दल द्वारा महाविद्यालय का सप्त बिंदु आधारित मापदंड के अनुसार निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त आचार्य वर्ग व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






