कीरतपुर नहर में मिली शिमला टैक्सी चालक की लाश

टैक्सी चालक की लाश नहर में मिली, अपहरण का शक, बेटे ने पुलिस में शिकायत की

Jun 29, 2024 - 15:07
Jun 29, 2024 - 15:12
 0  342
कीरतपुर नहर में मिली शिमला टैक्सी चालक की लाश

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

शिमला के टैक्सी चालक की लाश कीरतपुर नहर में मिली है। बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक 2 सैलानियों को मनाली लेकर गया था। टैक्सी चालक के बेटे ने शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई थी, जिसके उपरांत पुलिस ने तलाश शुरू की और अब उसकी लाश कीरतपुर नहर में मिली है।   टैक्सी चालक मनाली से वापस शिमला नहीं लौटा, जिसके बाद उसके बेटे ने पुलिस को उसके अपहरण की शिकायत देकर पिता के अपहरण का शक जताया था। देशराज ट्रैवल एजेंट विक्ट्री टनल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 24 जून को उसके पिता गुरमीत सिंह व जसपाल करण सिंह दो सैलानियों को अपनी टैक्सी में शिमला से मनाली लेकर गए थे।  उसका आरोप है कि 25 जून को उसके पिता ने  बतलाया कि वह बरमाणा में वापस आ गया है, लेकिन शिमला नहीं पहुंचा है। फरियादाकर्ता  ने शक जताया कि उपरोक्त सैलानियों ने उसके पिता का अपहरण कर लिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0