रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर आया फोरलेन के अधीन, बोदड़ बल्ला में की पुनः स्थापना
कांगड़ा बाईपास रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर फोरलेन के अधीन आ गया था।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा बाईपास रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर फोरलेन के अधीन आ गया था। इसलिए गांव बोदड़ बल्ला में पुनः इस मंदिर की आज स्थापना की गई। यह स्थापना धौलाधार सर्विस स्टेशन की संचालिका निर्मल सेठी द्वार सावन माह के पहले सोमवार को विधि विधान द्वारा कर दिया गया।
बता दें कि इससे पहले भी इस मंदिर की स्थापना निर्मल सेठी द्वारा ही की गई थी । जिसे पुनः लोगों की आस्था को देखते हुए स्थापित कर दिया गया।
जानकारी देते हुए धौलाधार सर्विस स्टेशन की संचालिका निर्मल सेठी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास स्थापित इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था थी यह मंदिर फोरलेन के अधीन आ गया था जिसको देखते हुए वह इसकी स्थापना गांव बोदड़ बल्ला में विधि विधान से कर दी गई है।
What's Your Reaction?






