श्रावण मेलों में श्रद्धालुओं की सहूलियतों का रखा जाएगा विशेष ध्यान : एसडीएम कांगड़ा
श्रावण मेलों की पूर्व संध्या पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने तैयारियों की समीक्षा की। ब्रजेश्वरी देवी मंदिर को रोशनी व फूलों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए लंगर, सुरक्षा और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में श्रावण मेलों का आगाज कल शुक्रवार से होने जा रहा है। श्रवण मेलों की पूर्व संध्या के मौके पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने सभी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया श्रावण मेलों के दौरान पूरे मंदिर को फूलों और रोशनी से सुसज्जित किया गया है। मेलों के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत अधिक होती है जिसके चलते सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं सफाई की जिम्मेदारी सुलभ शौचालय द्वारा की जाएगी। पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखा जाएगा 25 अतिरिक्त होमगार्ड भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। कांगड़ा बाईपास पर श्रद्धालुओं के लिए सहायता कक्ष की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया इस वर्ष कांगड़ा मुख्य मंदिर और तहसील चौक पर द्वार के रोशनीकरण को पीएनबी कांगड़ा द्वारा किया गया है। कांगड़ा मंदिर के मुख्य द्वार को केडी टेंट हाउस द्वारा रोशनी से सुसज्जित किया गया है जिसके लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कांगड़ा मंदिर में 3 समय का लंगर श्रद्धालुओं के लिए परोसा जाएगा जिसमें इस बार से चावल के साथ चपाती की व्यवस्था भी रहेगी चावल का सेवन नहीं करने वाले श्रद्धालु भी अब लंगर ग्रहण कर पाएंगे। सुरक्षा कैमरा को भी दुरुस्त किया गया है। एसडीएम कांगड़ा ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सरायों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नवरात्रों के दौरान हर समय कार्यों के लिए तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा मेलों के दिनों में यदि बारिश हो तो बाणगंगा के तेज बहाव में कोई भी श्रद्धालु नहाने ना जाए साथ ही सुरक्षा कर्मचारियों की भी वहां तैनाती की गई है। एसडीएम कांगड़ा, मंदिर अधिकारी नीलम राणा मंदिर जेइ विजय कुमार और ट्रस्ट सदस्यों ने नवरात्रों से पूर्व सभी कार्यों की समीक्षा की।
What's Your Reaction?






