नाग मंदिर करयाड़ा में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व दौरान कांगड़ा जनपद के साथ सटे नाग मंदिर करियाड़ा में विशाल श्री कृष्ण लीला, भजन संध्या का आयोजन किया गया।

विनीत। करयाड़ा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व दौरान कांगड़ा जनपद के साथ सटे नाग मंदिर करियाड़ा में विशाल श्री कृष्ण लीला, भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी कुलदीप गुलेरिया ने मां की ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रसिद्ध भजन गायक पमी ठाकुर ने शिव महिमा का गुणगान कर जागरण का आगाज किया। इसके बाद ठाकुर ने कम बन्ध्या तेरे मूकने नहीं, बन्दा मूकदा-मूकदा मुकी हो गया, चल वृंदावन चलिए, कृष्ण सुदामा के मिलन पर मधुर भजन गाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। पमी ठाकुर द्वारा गाए भजन नंगे नंगे पैर मैं कटरे वैष्णो देवी चलेया संगत हुई तय्यार, नी मैं नाचना श्याम दे नाल आज मैनु नच लेन दे, ने भी खूब समां बाँधा।
जागरण दौरान बाबा बालक नाथ, कृष्ण सुदामा की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। ज्वालामुखी के डांसिंग स्कूल के नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत श्री कृष्ण लीला की झांकियां और नृत्य ने श्रोताओं को देर रात तक
बिठाए रखा। मध्य रात्रि मंदिर में विशाल केक काटकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। सभी श्रोताओं को मंदिर के पुजारी मोनू, राहुल, पप्पू गुलेरिया द्वारा मिठाई बांटी गई।
मंदिर के प्रबंधन कुलदीप गुलेरिया ने जम्मू से आए सतीश जैन बब्बा, अंबाला से आए राजू जैन, हरियाणा से आए गुप्ता परिवार, मैनी परिवार, जिन्होंने मंदिर मार्ग और परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया, देहरा से जितेन्द्र गुलेरिया, केसीसी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। ज्योतिष पंडित भवानी शंकर ने श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर प्रवचन देकर युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की रक्षा के लिए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। मन्दिर परिसर में देर रात तक भंडारे का आयोजन भी किया गया।
What's Your Reaction?






