ढसोली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, 27 नवंबर तक चलेगा समागम
जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली के अधीन ढसोली पंचायत के तिहाल गांव में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है। यह समागम पांच पांडव मंदिर में 21 से

संजीव भरद्वाज। जवाली
जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली के अधीन ढसोली पंचायत के तिहाल गांव में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है। यह समागम पांच पांडव मंदिर में 21 से 27 नवंबर तक चलेगा। इस समागम का आयोजन पांच पांडव मंदिर में बंसीलाल व उनके परिवार द्वारा किया जाता है जिसमें समस्त इलाका निवासी अपना महत्वपूर्ण समय परमात्मा के चरणों में लगाते हैं। इस दौरान मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई जोकि तिहाल गांव से होते हुए वापस समागम स्थान पर पहुंची। इस यात्रा में सैकड़ों की तादाद में संगत ने अपनी हाजिरी लगवाई। यात्रा के बाद कथा की शुरुआत आचार्य सतीश शास्त्री ने की। सुरजीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी द्वारा आचार्य सतीश शास्त्री का भव्य स्वागत किया व उसके बाद कथा में आई तमाम संगत को अपने मधुर वचनों से निहाल किया।
What's Your Reaction?






