अमेरिकी कांग्रेस का छह सदसीय प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला दौरे पर

पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने धर्मशाला दौरे पर दलाई लामा की प्रशंसा की और तिब्बत के समर्थन का संदेश दिया।

Jun 19, 2024 - 14:59
 0  225
अमेरिकी कांग्रेस का छह सदसीय प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला दौरे पर

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

हिमाचल के दौरे पर आईं पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि दलाई लामा, ज्ञान, परंपरा, करुणा, आत्मा की पवित्रता और प्रेम का भंडार है। नैन्सी ने कहा कि दलाई लामा की विरासत हमेशा जीवित रहेगी।  नैन्सी ने कहा, दलाई लामा मेरी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे कि जब मैं चीनी सरकार की आलोचना करती हूं, तो वे कहते हैं, आइए नैन्सी के लिए प्रार्थना करें कि वह उसे अपने नकारात्मक रवैये से छुटकारा पा सके। 

अमेरिकी कांग्रेस का छह सदसीय प्रतिनिधिमंडल पिछले कल ही धर्मशाला दौरे पर आया है और आज उन्होंने दलाई लामा से मुलाकात की। इसमौके पर मैक्लोड़गंज में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।तिब्बत अकेला नहीं, तेखांग निर्वासित तिब्बती संसद की उपाध्यक्ष डोलमा त्सेरिंग
तेखांग ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की दलाई लामा से मुलाकात के बाद पूरे विश्व में संदेश जाएगा कि तिब्बत अकेला नहीं है। संयुक्त राज्य अमेरिका तिब्बत के साथ है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0