जिला शिमला की ऊपरी चोटियों में सुबह से बर्फबारी जारी
शिमला जिला के निचले क्षेत्रों में प्रातः से ही वर्षा वह ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी है।

ओम प्रकाश शर्मा। रोज़ाना हिमाचल
शिमला जिला के निचले क्षेत्रों में प्रातः से ही वर्षा वह ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी है। मौसम के बदलते करवट से जहां एक और बागवानों व किसानों ने राहत की सांस ली है, वहीं दूसरी ओर पर्यटक स्थल कुफरी व नारकंडा में पर्यटकों की आवाजाही में भी खास बढ़ोतरी देखने को मिली है। मैदानी क्षेत्र से पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने कुफरी व नारकंडा पहुंच रहे हैं। सरकार ने स्थानीय प्रशासन को बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को हर प्रकार की सहायता व सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बर्फबारी के चलते होटल कारोबारियों के व्यवसाय में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। पर्यटन कारोबारी संजय शर्मा का कहना है कि बर्फबारी के चलती कुफरी में पर्यटकों की आवा जाहि में भी वृद्धि हुई है। बदलते मौसम के चलते स्थानीय लोगो, जिसमें घोड़े कारोबारी, पर्यटन कारोबारी व होम स्टे मालिको की आजीविका में भी वृद्धि हो सकेगी।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लगातार दो पश्चिम विक्षोभ के आने से जनवरी के अंत से अगले दो-तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ने की संभावना है।
What's Your Reaction?






