राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बन सकती हैं सोनिया गाँधी
राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा और कांग्रेस जुटे हुए हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा और कांग्रेस जुटे हुए हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस की तरफ से एक नाम सबको चौंका सकता है। पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की उम्मीदवार बन सकती हैं । सोनिया गांधी का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है। पार्टी राजनीतिक समीकरण के आधार पर तय करने में जुटी है कि सोनिया गांधी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया जाए या फिर राजस्थान से। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव के बजाय राज्यसभा चुनाव के जरिए सांसद बनाए रखने की इच्छा जताई है।
What's Your Reaction?






