एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में विशिष्ट व्याख्यान का किया आयोजन 

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में एसएचओ संजीव कुमार ने साइबर क्राइम, रैगिंग, नशे के दुष्प्रभावों और यातायात नियमों के महत्व पर व्याख्यान दिया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Nov 13, 2024 - 17:07
 0  216
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में विशिष्ट व्याख्यान का किया आयोजन 
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में विशिष्ट व्याख्यान का किया आयोजन 

सुमन महाशा। कांगड़ा
 
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में छात्र-छात्राओं के लिए एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में एसएचओ कांगड़ा, संजीव कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य वक्ता का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया । 
एसएचओ कांगड़ा, संजीव कुमार ने अपने व्याख्यान मे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज में फैली हुई प्रमुख समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या साइबर क्राइम की है और इससे सभी को बचना चाहिए । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का एक हद तक इस्तेमाल करना ही सही होता है अन्यथा यह नुकसानदायक भी है। 
रैगिंग के विषय में बातचीत करते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि रैगिंग करना एक गंभीर अपराध है यदि कोई भी छात्र रैगिंग करता है तो उसके विरुद्ध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है । नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नशे से न केवल पारिवारिक माहौल खराब होता है बल्कि शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती है। उन्होंने कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए । जब भी दो पहिया वाहन चलाएं तो हेलमेट का प्रयोग और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करना चाहिए । अंत में डॉ अरूणदीप शर्मा ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापन किया। 
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में प्रो सुमित पठानिया, प्रो शुभम आहलूवालिया, प्रो विपाशा राणा, प्रो इंदु ,डॉ अरूणदीप और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0