सेंट जेम्स स्कूल ने किया इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
सेंट जेम्स स्कूल द्वारा इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
सेंट जेम्स स्कूल द्वारा इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पुराना कांगड़ा मैदान में किया गया। इस टूर्नामेंट में चार हॉउस की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अब्दुल कलाम की टीम ने बाज़ी मारी और आर्य भट्ट टीम रनर अप रही।
इस टूर्नामेंट में एम. सी. पुष्पा चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। साथ ही उनके साथ डॉ पॉल व स्कूल प्रिंसिपल इंदू सिंह उपस्थित रहे।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में नैतिक मैन ऑफ द मैच हैं, वहीं बेस्ट विकेट कीपर ओजस व बेस्ट बैटसमैन ईशान गिल रहे। इन सभी को मुख्यातिथि द्वारा मोमेंटोस देकर व विजेता टीम को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया।
अंत में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रों को पूरे मन से खेलने के लिए बधाई दी और एक खिलाड़ी जीवन में आने वाले अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?






