प्रदेश की कांग्रेस सरकार कांगड़ा जिले के विकास में कर रही भेदभाव : विधायक पवन काजल
विधायक पवन काजल ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के समराला पंचायत से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की।

सुमन महाशा। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के समराला पंचायत से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कांगड़ा जिले के विकास में भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश कांग्रेस सरकार ने 1 वर्ष में एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की चुनावी गारंटी दी थी। जबकि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने स्टोन क्रेशर बंद करके रोजगार में जुटे ट्रैक्टर चालकों व अन्य को बेरोजगारों की कतार में खड़ा कर दिया है। सरकारी नौकरियों के इंतजार में बैठे कई बेरोजगार ओवरऐज हो गए हैं। लेकिन सरकार एक साल में एक भी नए सरकारी कार्यालय में भर्ती करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा की स्टोन क्रेशर बंद होने से भवन निर्माण कार्य के लिए रेत और बजरी को अब दोगुने दामों में बेचा जा रहा है जिससे जनता परेशान है। प्रदेश के अन्य जिलों में स्टोन क्रेशर कार्यरत है जबकि जिला कांगड़ा के स्टोन क्रेशर को बंद करके प्रदेश सरकार ने बता दिया कि वह जिला कांगड़ा से कितनी हितैषी है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर एक वर्ष में बजट स्वीकृत न होने के कारण सारे विकास कार्य लटके पड़े हैं। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर पंचायत के वार्ड 4 में एंबुलेंस रोड बनवाने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि पेयजल योजना का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है आने वाले समय में सम्मेल पंचायत के ग्रामीणों को पर्याप्त पानी की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान समेला रवि कुमार, हरनाम सिंह, सुमनलता, सुरेश कुमार, गोविंद कुमार, सीमा देवी, अरुणा देवी, किरण कुमारी, प्रीति देवी, सुशील कुमार भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






