शिक्षा स्तर सुधारने के लिए ठोस कदम उठा रही है प्रदेश सरकार : चन्द्र कुमार 

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूलों में आपसी प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार किया जाएगा।

Feb 5, 2024 - 18:02
 0  252
शिक्षा स्तर सुधारने के लिए ठोस कदम उठा रही है प्रदेश सरकार : चन्द्र कुमार 
शिक्षा स्तर सुधारने के लिए ठोस कदम उठा रही है प्रदेश सरकार : चन्द्र कुमार 

शिबू ठाकुर। ज्वाली

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूलों में आपसी प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित हर श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 स्कूलों को राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर 5-5 स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत जीएसएस स्कूल भाली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए कई ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2050 उत्कृष्ट पाठशालाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से सुसज्जित राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे- बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिन विद्यालयों में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं उन्हें जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा जिम्मेदार नागरिक बनाना है जो देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र का जीवन उसके शिक्षकों के इर्द-गिर्द घूमता है। शिक्षक प्रत्येक छात्र के प्रारंभिक शैक्षणिक और व्यावसायिक कैरियर के मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल विषय ज्ञान प्रदान करने के लिए बल्कि अपने छात्रों में कैरियर मार्गदर्शन और नैतिक आदर्श स्थापित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं। चंद्र कुमार ने कहा कि देश का भविष्य स्कूल की चारदीवारी में बनता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे बढ़ते हैं और उन्हें चिंता है कि आज सरकारी स्कूलों से बच्चों का पलायन हो रहा है जिसके कारण प्रदेश के कई स्कूल बंद होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने आप और अभिभावकों में आत्मविश्वास पैदा करने के साथ अपनी शिक्षण विधि में रचनात्मक बदलाव करें ताकि स्कूलों से बच्चों का पलायन रुक सके । उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही स्कूल खुले हैं और निरंतर उनका बुनियादी विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल को भी हाई स्कूल और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही मिला है। उन्होंने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने अन्य क्षेत्रों के साथ स्कूलों के विकास को भी नजरअंदाज किया था लेकिन कांग्रेस सरकार शिक्षा के क्षेत्र से कोई समझौता नहीं करती है। उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार में सीपीएस रहे नीरज भारती ने 24 लाख रुपए की लागत से इस स्कूल में भवन का निर्माण करवाया था। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में भी स्कूल में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए पैसों का प्रावधान किया जाएगा। कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल में हैंडपंप लगाने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल की अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य अनामिका चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इससे पहले,स्कूल स्टाफ तथा एसएमसी के सदस्यों ने कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह,शाल व टोपी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर कृषि मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,नायब तहसीलदार कुविंद्र सिंह,एसएमएस ज्योति राणा,स्कूल प्रिंसिपल अनामिका चौधरी,एसएमसी प्रधान कुलदीप चंद,बीडीसी भरमाड़ कैलाश भारती,महिला कांग्रेस महामंत्री सरला देवी,कांग्रेस उपाध्यक्ष अखिल राणा,जनरल सेक्रेटरी जतिन्द्र जीतू,शिक्षण संस्थानों के अध्यापक, बच्चे, अभिभावक सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

                           

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0