बैजनाथ में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता : किशोरी लाल
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने रविवार को ग्राम पंचायत चौबीन में पांच -पांच लाख की लागत से निर्मित होने वाले कुशल सुधार सभा पट्ट महिला मण्डल तथा लोअर चौबीन में समुदायिक भवन की दूसरी मंजिल की आधारशिला रखी।

मनोज धीमान। पालमपुर
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने रविवार को ग्राम पंचायत चौबीन में पांच -पांच लाख की लागत से निर्मित होने वाले कुशल सुधार सभा पट्ट महिला मण्डल तथा लोअर चौबीन में समुदायिक भवन की दूसरी मंजिल की आधारशिला रखी। सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ हलके में लोगों की सुविधा के लिये आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में जनाकांक्षाओं और क्षेत्र की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके के समग्र और संतुलित विकास से मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। किशोरी लाल ने कहा कि सामुदायिक भवन इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी, जिसे पूरा करने का प्रयास की गया है। उन्होंने विभाग को यह कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आम लोगों की चिंता करने वाली सरकार है। प्रदेश में सभी के हितों को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं को आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने पंचायत वासियों को आश्वस्त किया कि चरणबद्ध तरीके से सभी मांगो को पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, पंजाब सिंह राणा, कुलदीप राणा, राजिंदर राणा , जगदीश राणा , त्रिलोक राणा , कृष्ण कुमार , राजेश राणा , चंद्रभान, जोगिंद्र राणा , विपिन राणा , कुलदीप शर्मा ,विपिन राणा , विलायती राणा , ब्रजेश राणा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग राहुल ठाकुर विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






