जीएवी स्कूल कांगड़ा का छात्र बना 'वाइस ऑफ धौलाधार'
धर्मशाला में आयोजित स्प्रिंग कार्निवल में जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्र को सम्मानित किया गया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
धर्मशाला में आयोजित स्प्रिंग कार्निवल में जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्र को सम्मानित किया गया है। जीएवी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले ललित को वाइस ऑफ धौलाधार के रूप में प्रशस्ति पत्र,11 हजार रुपए नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्निवल के जूनियर वर्ग में करीब 25 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कांत चड्ढा ने ललित को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संगीत गुरु दया राम सागर ने बताया कि ललित प्रतिभावान है और कई मंच पर अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर चुका है।
स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ललित एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और इसकी दादी मां जीएवी में ही कार्यरत हैं, बावजूद इसके इंडियन आइडल, सारेगामापा आदि मेगा शो में भाग ले चुका है व जल्द ही एक अन्य मेगा शो में जीएवी का नाम रोशन करने वाला है।
What's Your Reaction?






