ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जमाई धाक

दिल्ली पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मस्तोगी-डू चैंपियनशिप (ताइक्वांडो) में अपनी सफलता का परचम लहराकर अपनी धाक जमाई।

Dec 31, 2024 - 12:59
Dec 31, 2024 - 16:46
 0  144
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जमाई धाक

सुमन महाशा। कांगड़ा

दिल्ली पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मस्तोगी-डू चैंपियनशिप (ताइक्वांडो) में अपनी सफलता का परचम लहराकर अपनी धाक जमाई। यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।

जिसमें विद्यालय की कक्षा नवमीं के छात्र शौर्यांश सैनी एवं कक्षा आठवीं की छात्रा महिमा ने रजत पदक, कक्षा तीसरी की छात्रा मनप्रीत कौर एवं छात्र रुद्र वर्मा, कक्षा पांचवीं की छात्रा अराध्या मनकोटिया व कक्षा सातवीं की छात्रा अग्रिता चढ्ढा ने कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय और अभिभावकों को गौरवान्वित किया है ।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी नाग, खेल प्रशिक्षक नितिन ठाकुर एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक विजय द्वारा इन सभी छात्रों को इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाओं से अनुग्रहित किया व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0