लड़ भड़ोल कॉलेज के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान चलाया सफाई अभियान
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल के विद्यार्थियों ने अपने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कांगड़ा के ऐतिहासिक किला परिसर में पुरातत्व विभाग के सहयोग से स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया

सुमन महाशा। कांगड़ा
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल के विद्यार्थियों ने अपने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कांगड़ा के ऐतिहासिक किला परिसर में पुरातत्व विभाग के सहयोग से स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के पहले दिन सबसे पहले कांगड़ा के प्रसिद्ध मंदिर में माता ब्रजेश्वरी के दर्शन किए, तत्पश्चात उन्होंने कांगड़ा के ऐतिहासिक किले में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर किला परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया।
इस मौके पर शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक प्रो. संजीव कुमार तथा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों तथा मौजूद लोगों को स्वच्छता के महत्व के संदर्भ में संबोधित किया। इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने किला परिसर में साफ सफाई भी की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय से प्रो. पंकज तथा डॉ. प्रीति भी मौजूद रहे। महाविद्यालय तथा विद्यार्थियों की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को उनके समस्त सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?






