महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करें विद्यार्थी : यादविंदर गोमा
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर आयुष, नयुवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी में नेताजी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मनोज धीमान। पालमपुर
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर आयुष, नयुवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी में नेताजी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने भारत की स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे और नेताजी के आह्वान पर हजारों लोग आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। उन्होंने कहा कि नेताजी के जादुई और अद्भुत नेतृत्व कौशल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नई जान फूंकी थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती है पर आज कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के दिनों से सुभाष चन्र्द बोस के राष्ट्रवादी स्वभाव सबको नजर आता था। उन्होंने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'', और जय हिन्द नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। उन्होंने छात्रों से महापुरषों द्वारा दर्शाये रास्तों और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर इलाके से मातृ भूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कमल सिंह, शहीद देश राज और शहीद धर्म सिंह के परिजनों को मंत्री ने सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?






