पेंशनर्स के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सुख की सरकार, शीघ्र बकाया अदायगी अदा करने का किया आग्रह
शिमला ग्रामीण के अंतर्गत सुन्नी पेंशनर्स कल्याण संघ की बैठक प्रधान ऋतुराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला ग्रामीण के अंतर्गत सुन्नी पेंशनर्स कल्याण संघ की बैठक प्रधान ऋतुराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पेंशनरों के ज्वलंत मुद्दों पर गहन चिंतन किया गया। इस अवसर पर शिमला शहरी के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप राम शर्मा, गुरु दत्त शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, भागचंदचौहान, भूपराम वर्मा, वाई, के, शर्मा, हेतराम हरनौट, गंगाराम शर्मा, लायक राम शर्मा, एन,डी,वर्मा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिमला शहरी पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा वह सचिवालय पेंशनर्स कल्याण संघ के महासचिव भूपराम वर्मा, गुरु दत्त शर्मा, भागचंद चौहान, गंगाराम शर्मा व लायक राम शर्मा ने पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। इन नेताओं ने सरकार पर पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया।
संघ के पदाधिकारीयो ने सुख की सरकार को जताते हुए कहा कि यदि पेंशनरों के देय वित्तीय लाभ शीघ्र जारी नहीं किए जाते तो सुन्नी पेंशनर्स कल्याण संघ के साथ-साथ जिला शिमला के सभी पेंशनर्स संगठन मिलकर सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन वह आंदोलन जारी कर सड़कों पर भी उतर सकते हैं।
What's Your Reaction?






