सुन्नी- लूरी सड़क खैरा तक शीघ्र होगी डबल लेन में परिवर्तित: विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि सुन्नी-लुहरी सड़क पहले चरण में सुन्नी से खैरा तक डबललेन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

Oct 8, 2024 - 11:05
 0  567
सुन्नी- लूरी सड़क खैरा तक शीघ्र होगी डबल लेन में परिवर्तित: विक्रमादित्य सिंह
सुन्नी- लूरी सड़क खैरा तक शीघ्र होगी डबल लेन में परिवर्तित: विक्रमादित्य सिंह

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि सुन्नी-लुहरी सड़क पहले चरण में सुन्नी से खैरा तक डबललेन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। युवा मंत्री का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर इस सड़क का MOU साइन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के इफेक्टेड प्रतिनिधियों से बातचीत कर शीघ्र ही टेंडर लगा दिए जाएंगे। तथा 1 साल में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। जिसके विभाग को आज ही निर्देश दे दिए गए हैं। शिमला ग्रामीण के प्रबुद्ध जनों की माने तो युवा मंत्री की प्रतिबद्धता, एवं दूरदर्शिता को देखते हुए शीघ्र ही सुन्नी-लुहरी रोड डबललेन में परिवर्तित हो जाएगा।

शिमला ग्रामीण के केवल राज वर्मा, जगदीश वर्मा, लेख राज शर्मा ,नरेश वर्मा, दीपराम, पवन भंडारी, दुष्यंतअत्री वह सुन्नी के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों व समाज सेवियों ने लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का सुन्नी से खैरा तक डबललेन सड़क निर्माण के कार्य की घोषणा करने पर उनका आभार व्यक्त किया है। 

कर्मकांड के क्षेत्र में अपनी महारत बनाए हुए पुरोहित वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि हमारा यह क्षेत्र राजा के श्राप,बद्दुआ से शापित (ग्रसीत) रहा है। हिमाचल प्रदेश के विकास पुरुष स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह वह विक्रमादित्य सिंह जी के शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने से विशेष कर सुन्नी क्षेत्र श्राप मुक्त तो हुआ ही है साथ ही साथ विकास के नए आयाम भी स्थापित हुए हैं। वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि शिमला ग्रामीण हिमाचल प्रदेश का नंबर एक विधानसभा क्षेत्र उभर कर सामने आ रहा है। बता दें कि सुन्नी-लुहरी सड़क डबललेन होने से एक और जहां क्षेत्र वासियों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सकेगी वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए आयाम भी स्थापित हो सकेंगे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0