राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में 2 जनवरी को मेधावी छात्रों को टैब किए जाएंगे वितरित 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में 2 जनवरी को परीक्षाओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को टैब वितरित किए जाएंगे।

Dec 27, 2023 - 19:12
 0  162
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में 2 जनवरी को मेधावी छात्रों को टैब किए जाएंगे वितरित 

सुमन महाशा। कांगड़ा 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में 2 जनवरी को परीक्षाओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को टैब वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम ज्वालामुखी क्षेत्र के विधायक संजय रतन के समक्ष किया जाएगा। स्कूल के प्रिंसिपल एवं खंड परियोजना अधिकारी खुंडिया कमलेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि तहसील ज्वालामुखी व मंझीन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के मेधावी छात्र जिन्होंने सत्र मार्च 2022 में दसवीं व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है वह  विद्यार्थी 2 जनवरी को टैब प्राप्त करने हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में लगभग दस बजे पहुंच जाएं। विदित रहे की टैब प्राप्त करने हेतु योग्य विद्यार्थी अपने साथ संबंधित विद्यालय द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आएं ताकि टैब आबंटन में कोई असमंजस की स्थिति पैदा ना हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0