तीसरे दिन ही हार गई टीम इंडिया
भारतीय टीम को सेंचूरियन में पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका से 32 रनो और पारी से हार मिली है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
भारतीय टीम को सेंचूरियन में पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका से 32 रनो और पारी से हार मिली है। भारतीय टीम पहली पारी में 245 रन ही बना सकी जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाये जिससे उन्हें 163 रनो की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उत्तरी टीम इंडिया 131 रन बनाकर आलआउट हो गई। जिसके बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 32 रनों से व 2 दिन शेष रहते ही जीत लिया। साउथ अफ्रीका से टेस्ट टीम में डेब्यू कर रहे नांद्रे बर्गर ने 4 विकेट लिए, मार्क यांसेन ने 3 व रबाडा ने 2 विकेट लिए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 76 रन बनाये लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिला जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की इस जीत से वे दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे हैं।
What's Your Reaction?






