अनलिमिटेड डाटा पैक्स की कीमतों में बदलाव करेंगी टेलीकॉम कंपनिया
टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G की सर्विस दे रही हैं। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही बड़े बदलाव करने जा रही हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G की सर्विस दे रही हैं। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही बड़े बदलाव करने जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 125 मिलियन 5G सब्सक्राइबर्स हैं और इन्हें टेलीकॉम कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड 5G डाटा दे रही हैं। लेकिन नए 5G प्लान की कीमत 4G प्लान के मुकाबले 5 से 10 फीसदी तक महंगे होंगे। दरअसल यदि कोई प्लान 500 रुपये का है तो जल्द ही यह 550 रुपये का हो जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि सितंबर 2024 तक टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान की कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं। इसकी शुरुआत 2024 के मध्य तक हो सकती है। एक अनुमान साल 2024 के अंत तक देश में 5G यूजर्स की संख्या 200 मिलियन तक पहुंच जाएगी। यह भी जा रहा है कि यदि 5G प्लान महंगे होते हैं तो 4G के मुकाबले नए 5G प्लान में डाटा भी 30-40 फीसदी तक अधिक मिलेगा।
What's Your Reaction?






