कांगड़ा निवासी डॉक्टर प्रदीप कुमार तथा डॉक्टर दिनेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक "कोविड 19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव" का हुआ विमोचन
कश्मीर यूनिवर्सिटी श्रीनगर में आईसीएसएसआर द्वारा स्पोन्सर तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में डॉ. प्रदीप कुमार अर्थशास्त्री ने भाग
सुमन महाशा। कांगड़ा
कश्मीर यूनिवर्सिटी श्रीनगर में आईसीएसएसआर द्वारा स्पोन्सर तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में डॉ. प्रदीप कुमार अर्थशास्त्री ने भाग लिया। बता दें डॉ. प्रदीप कुमार अर्थशास्त्री डीएवी कॉलेज कांगड़ा में अर्थशास्त्र विषय में विभागाध्यक्ष और डीएवी पालमपुर में प्रिंसिपल रह चुके हैं साथ ही वह एनआईआईएलएम युनिवर्सिटी कैथल में डीन एवं प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत हैं। इस सम्मेलन में इंफ्रास्ट्रक्चर सैशन की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक तथा सामाजिक दोनों ही इंफ्रास्ट्रक्चर राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक हैं। परंतु सामाजिक आधारभूत ढांचा विशेषतौर पर शिक्षा तथा स्वास्थ्य स्तर में सुधार करके राष्ट्र को उच्च आर्थिक विकास की ओर ले जाया जा सकता है। आत्मनिर्भर भारत पर शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बड़े पैमाने पर उद्योगीकरण समय की मांग है। इससे श्रमिकों को खाली समय में उद्योग धंधों में संलग्न करके आय को दुगुना करने का अवसर भी प्रदान हो सकता है तथा सरकार का किसानों की दुगुनी आय करने का संकल्प भी पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही निर्यात प्रोत्साहन तथा आयात प्रतिस्थापन नीतियों द्वारा वैश्विक स्तर पर आत्म निर्भरता के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है। इसमें डॉ. पूनम रानी की भी सहभागिता रही।
इस सेशन में डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. दिनेश कुमार की पुस्तक ‘‘कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’’ का विमोचन कान्फ्रेन्स प्रेजिडेंट प्रो. पुलिन बी नायक, अध्यक्ष प्रो. सुधाकर पाण्डे, भूतपूर्व वीसे, सेकेट्ररी डॉ. अलोक शर्मा, बलदेव प्रकाश एमडी एंड सीईओ जेएंडके बैंक, प्रो बीपी वीरभद्ररप्पा वीसी केयूवीईएमपीयू यूनिवर्सिटी सिमोगा (कर्नाटक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर कान्फ्रेन्स वाइस प्रेजिडेंट डॉ. दलीप कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. जीएम भट्ट, कश्मीर यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. इमतियाज उल्लहक, रजिस्ट्रार प्रो. निसार तथा मारियम उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






