ठगी होने से पहले ही पुलिस के हवाले कर दिए शातिर
जिला कांगड़ा के अंतर्गत जसूर में एक व्यापारी ने ऑनलाइन ठगी होने से पहले ही चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
जिला कांगड़ा के अंतर्गत जसूर में एक व्यापारी ने ऑनलाइन ठगी होने से पहले ही चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस ठगी के आरोपी की पहचान अजय सिंह गांव मुहल्ला जुलाहपुरी तहसील व डाकघर बाह आगरा निवासी के रूप में हुई है।
मामले के अनुसार जसूर के दूध, दही, पनीर व ब्रेड के थोक व्यापारी साहिल महाजन ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर एजेंसी लेने के लिए कंपनी से संपर्क किया। एजेंसी एप्लिकेशन भरने के बाद महाजन डेयरी के मालिक साहिल को मेल पर एग्रीमेंट के पेपर तथाकथित कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले शातिरों ने भेज दिए और व्यापारी को 1,17,41 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और 10,19,799 रुपये सिक्योरिटी के रूप में तुरंत ऑनलाइन जमा करवाने को कहा गया। व्यापारी साहिल महाजन को इस पर शक होने के बाद उन्होंने ईमेल पर ही कंपनी के तथाकथित अधिकारियों से कहा कि पहले किसी फील्ड अधिकारी को मेरे पास मेरे भेजें। क्योंकि आमने सामने बैठकर सारी व्यापारिक शर्तें और व्यापारिक एरिया तय करने के बाद ही मैं प्रोसिंग फीस व सिक्योरिटी जमा करवाऊंगा। यह सारी वार्ता व्यापारी और ठगों के बीच 15 दिन से लगातार जारी थी।
इसी बीच जब व्यापारी साहिल ने अपने सीए से कंपनी के जीएसटी नंबर व कंपनी इंडेंटिफिकेशन नंबर को वेरीफाई करने को कहा। सीए की ओर से उपरोक्त नंबर ऑनलाइन चेक करने पर पाया गया कि प्रोसेसिंग फीस और सिक्योरिटी के नाम पर काटी गई इनवॉयस जाली है। इससे यकीन हो गया कि यह ऑनलाइन ठगी करने वाले देश की प्रसिद्ध एक कंपनी के नाम पर ठगी करने के चक्कर में हैं।
What's Your Reaction?






