भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा टी-20 सीरीज का पांचवा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पांचवा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पांचवा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। रायपुर स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 20 रन से हराया था। भारतीय टीम ने चौथे टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दो मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और तीसरे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने चौथे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा/नाथन एलिस/केन रिचर्डसन
What's Your Reaction?






