युवती ने पहले की दोस्ती , फिर लूटे 70 हज़ार 

एक युवती ने पहले सोशल मीडिया पर शिमला के युवक से दोस्ती की, फिर मिलने के लिए परवाणू बुलाया। यहां उसके पति और अन्य साथी ने पिस्तौल दिखाकर युवक से 70 हजार रुपये लूट लिए। मामला 30 जनवरी का है।

Feb 12, 2024 - 21:14
 0  216
युवती ने पहले की दोस्ती , फिर लूटे 70 हज़ार 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल   

एक युवती ने पहले सोशल मीडिया पर शिमला के युवक से दोस्ती की, फिर मिलने के लिए परवाणू बुलाया। यहां उसके पति और अन्य साथी ने पिस्तौल दिखाकर युवक से 70 हजार रुपये लूट लिए। मामला 30 जनवरी का है। पीड़ित ने इसकी शिकायत 31 जनवरी को पुलिस में की थी। अब पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल, पांच बुलेट, लैपटॉप समेत मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।  सोमवार को दोनों को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  9 फरवरी को पुलिस थाना परवाणू की टीम ने वारदात में शामिल 25 वर्षीय आरोपी पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी विजयनगर जिला गंगानगर राजस्थान और जिला फाजिल्का पंजाब निवासी 24 वर्षीय युवती पूजा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। ये दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0