तीन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़ पहुंचाने वाली एक मात्र बस सेवा बंद

ज्वाला जी, जसवाँ प्रागपुर और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगभग दस साल से अपनी सेवाएँ दे रही हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा की बस पिछले कुछ समय से बार-बार विभाग द्वारा बंद की जा रही है, जिस को लेकर लोगों में काफ़ी रोष पनप रहा है।

Sep 24, 2024 - 15:57
 0  180
तीन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़ पहुंचाने वाली एक मात्र बस सेवा बंद

बंटी कश्यप। देहरा

ज्वाला जी, जसवाँ प्रागपुर और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगभग दस साल से अपनी सेवाएँ दे रही हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा की बस पिछले कुछ समय से बार-बार विभाग द्वारा बंद की जा रही है, जिस को लेकर लोगों में काफ़ी रोष पनप रहा है। मात्र एक बस जो के देहरा से चंडीगढ़ वया ज्वाला जी चंबा पत्तन, घालौर, कालेश्वर, शांतला, तुतरु, बंगाणा इंटीरियर इलाकों से होते हुए जाती है को बार-बार विभाग द्वारा बंद कर दिया जाता है और विभाग द्वारा ये बताया जाता है कि ये बस घाटे में जा रही है।

इस कारण लोगों का इस बस से विश्वास उठ रहा है। प्रधान राम पाल, विपन कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार, निशा रानी, जगत राम, बी डी सी सदस्य पिंकी देवी, परवीन कुमार ज़िला परिषद् सदस्य अश्वनी कुमार इत्यादि ने बताया कि इस संदर्भ में बार-बार उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जाता रहा है और उनका उत्तर कभी भी संतोष जनक नहीं मिला अत: सरकार से माँग की है कि इस रूट को सुचारू रूप से चलाएं और इसके साथ-साथ इस रूट पर विभाग द्वारा कोई नई बस चलाई जाए ताकी लोगों के साथ-साथ परिवहन निगम को भी लाभ मिलता रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0