स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में मची वार्षिक फेस्ट की धूम, अभिभावकों और बच्चों ने उठाया लुत्फ़
स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी में क्रिसमस के उपलक्ष्य में वार्षिक फेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी योग्यता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से भारत की विविधता और समृद्धशाली संस्कृति की झलकियाँ प्रस्तुत की इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा भव्य मेले का भी आयोजन किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी में क्रिसमस के उपलक्ष्य में वार्षिक फेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी योग्यता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से भारत की विविधता और समृद्धशाली संस्कृति की झलकियाँ प्रस्तुत की इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। वार्षिक फेस्ट के मुख्य आकर्षण बिंदु गणेश वंदना, हनुमान चालीसा, शबद कीर्तन, कृष्ण लीला, के साथ –साथ स्केटिंग, मॉडलिंग, कराटे, गिद्दा, गरबा, डांडिया, कब्बाली, हरियाणवी और पहाड़ी नृत्य तथा रूट हिल्स बैंड रहे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए मेले का मुख्य आकर्षण हंगरी प्वाइंट, मुरली रेस्टोरेंट, आदि रहे जिसमें भिन्न –भिन्न प्रकार के उत्तर और दक्षिण भारतीय व्यंजनों और विदेशी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया गया। विद्यार्थियों द्वारा भिन्न– भिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने ब्लो द ग्लास टॉवर, फ्लिप द कॉइन विद इयरबड्स, फाइंड द कॉइन, हिट द ग्लास, वाटरपोंग, मिनी बास्केट बॉल, चूज पिक एंड हिट और फाइंड द टॉय आदि खेलों का मज़ा लिया। विद्यालय में अभिभावकों के अतिरिक्त लोगों की अपार भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन अंशुल सैनी तथा प्रधानाचार्या डा. आरती शर्मा सहित प्रबंधक कमेटी के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. आरती शर्मा ने विद्यार्थियों प्रतिभा और योग्यता की सराहना करते हुए उन्हें क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0