बजट सत्र के दौरान कानून व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर - जिला दण्डाधिकारी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र-2025 के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर दृष्टि से पैनी नजर रखे ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र-2025 के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर दृष्टि से पैनी नजर रखे ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप में ने यह बात आज यहाँ रोजना हॉल में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी आपस में समन्वय के साथ कार्य करें ताकि बजट सत्र का सफल संचालन सुनिश्चित हो।
उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को अगले दिन के लिए कार्य योजना तैयार कर विस्तृत अभ्यास की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को हर एक संभावना के साथ कार्य आवश्यकता है ताकि बजट सत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
What's Your Reaction?






