धारकंडी क्षेत्र में सड़क निर्माण पर रहेगा विशेष फोकस : पठानिया

विधानसभा में उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने भितलू में 88 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने धारकंडी व करेरी क्षेत्र में पर्यटन विकास की योजनाओं पर चर्चा की और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की बात कही। एससीडीपी स्कीम के तहत सुखुघाट में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 22 लाख रुपए स्वीकृत किए।

Jun 22, 2024 - 21:47
 0  216
धारकंडी क्षेत्र में सड़क निर्माण पर रहेगा विशेष फोकस : पठानिया

सुमन महाशा। काँगड़ा 


विधानसभा में उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को डेवलपमेंट ब्लॉक रेेत की ग्राम पंचायत भितलू में 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली कुट से चम्यारा सड़क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि धारकंडी व करेरी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश की सुक्खू सरकार ऐसे स्थानों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने जा रही है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर्यटक बढेंगें और स्थानीय युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर मिलेंगें।
 धारकंडी तथा करेरी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कारगर प्लान भी तैयार किया है तथा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से खूबसूरत स्थानों को सड़कों के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि पर्यटकों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सके।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि एससीडीपी स्कीम के अंतर्गत सुखुघाट, लाहडू, पलोया व पलून इलाकों में विद्युत समस्या का हल करने के लिए 22 लाख रुपए की लागत सुखुघाट एक ट्रांसफार्मर में लगाया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, धारकंडी कांग्रेस के अध्यक्ष शशि शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विनय, स्थानीय प्रधान रीना देवी, उप प्रधान राजेंद्र, समस्त वार्ड सदस्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अन्कज सूद, जल शक्ति अमित डोगरा, एसडीओ विधुत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0