तियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श चिकित्सा संस्थान किया जाएगा विकसित: पवन काजल
विधायक पवन काजल ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श चिकित्सा संस्थान विकसित किया जाएगा।

सुमन महाशा। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श चिकित्सा संस्थान विकसित किया जाएगा। आदर्श चिकित्सा संस्थान के लिए सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनौती प्रदेश सरकार द्वारा कर दी गई है। अब तियारा अस्पताल में कुल 10 मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ डॉक्टर, एक बीएमओ और एक डेंटल सर्जन सहित 12 डॉक्टर स्थानीय लोगों के उपचार करेंगे। काजल ने कहा
तियारा में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात होने के चलते स्थानीय लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कांगड़ा या मेडिकल कॉलेज टांडा के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा अब अस्पताल में ही गर्भवती महिलाओं की प्रस्तुति और अन्य रोगियों के भी उपचार होंगे शीघ्र ही अस्पताल में मरीजों के बिस्तरों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। काजल रविवार को मेहरना गांव से आए प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों की खस्ताहाल हुई सम्पर्क सड़क मार्गों को फेस्टिवल सीजन से पहले तारकोल डालकर चकाचक कर दिया जाएगा। काजल नें कहा कांगड़ा सिविल अस्पताल मे भी शीघ्र स्त्री रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती करवाई जाएगी। उन्होंने कहा चंगर क्षेत्र मे दौलतपुर, हार जलाड़ी, समेला कछुआ चाल से निर्माणाधीन पेयजल योजना और हार जलाड़ी को नंदरूल से जोड़ने के लिए पांच साल से बन रहे बनेर खड्ड पर पुल का मामला विधानसभा के मॉनसून सत्र में उठाएंगे। उस मौके पर मण्डल भाजपा सचिव विजय ठाकुर और अन्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






