ग्राम पंचायत खोली में किया शौचालय व स्नानगृह का उद्घाटन
ग्राम पंचायत खोली सिंबल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.10 लाख से नवनिर्मित शौचालय व स्नान गृह का आज उद्घाटन किया गया ।
सुमन महाशा । कांगड़ा
ग्राम पंचायत खोली सिंबल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.10 लाख से नवनिर्मित शौचालय व स्नान गृह का आज उद्घाटन किया गया । यह उद्घाटन रिटायर्ड देवराज नाग के कर कमलों द्वारा किया गया । इस मौके पर मुख्यतिथि के रूप में खोली पंचायत के प्रधान केवल चौधरी मौजूद रहे।
इस दौरान देवराज नाग ने कहा कि ग्राम पंचायत खोली में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं । साथ ही हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। खोली सिंबल में पानी की समस्या भी बहुत जल्द हल हो जाएगी । पंचायत प्रधान ने कहा कि इस साल खोली स्कूल में साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी । साथ ही सिंबल खोली गवर्नमेंट स्कूल में बच्चों के लिए पार्क का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा । पंचायत प्रधान ने सभी सिंबल खोली वासियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान सीमा देवी, सचिव रंजू देवी, अंजू कुमारी, माया देवी, इंदु बाला, बबली, वंदना, चंचल देवी, रजनी व बेली राम, किशोरी लाल, रूपलाल, मानसिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






