गंगा में बार बार डुबकी लगवा कर अपने ही बच्चे की ली जान
हर की पौड़ी हरिद्वार में पांच वर्षीय बच्चे की मौत की खबर आई आई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हर की पौड़ी हरिद्वार में पांच वर्षीय बच्चे की मौत की खबर आई आई है। जहां एक महिला ने अपने ही 5 साल के बच्चे को बार-बार गंगा में डुबकी लगवाकर मार डाला। जानकारी के अनुसार बच्चे को ब्लड कैंसर था, परिजनों को उम्मीद थी कि गंगा में डुबकी लगाने से उनका बच्चा ठीक हो जाएगा। इसलिए उन्होंने बच्चे को डुबकी लगवाई और परिजन हर की पौड़ी पर मंत्रों का जाप लगातार करते रहे, जिसके दौरान बच्चे की मौत हो गई ।
आसपास खड़े कई लोगों ने बच्चे की चीखें सुनकर महिला को रोकने का भी प्रयास किया। लेकिन उसने एक नहीं सुनी और लगातार बच्चे को गंगा में डुबकी लगवाती रही। लोगों जब तक उस महिला को रोकते तब तक काफी देर हो गई बच्चे की जान जा चुकी थी ।
What's Your Reaction?






