व्यापार मंडल सुन्दरनगर बुधवार को लगाएगा रक्तदान शिविर

सुन्दर नगर के व्यापार मंडल (रजि) बुधवार को सुन्दरनगर के नागरिक चिकित्सालय मे 11बजे से शाम 3बजे तक पूर्व में रहे व्यापार मंडल के सचिव स्वर्गीय नवीन महाजन क़ी स्मृति मे रक्त दान शिविर का आयोजन करेगा।

Sep 23, 2024 - 18:39
 0  1.2k
व्यापार मंडल सुन्दरनगर बुधवार को लगाएगा रक्तदान शिविर

रोहित कौशल। सुन्दरनगर

सुन्दर नगर के व्यापार मंडल (रजि) बुधवार को सुन्दरनगर के नागरिक चिकित्सालय मे 11बजे से शाम 3 बजे तक पूर्व में रहे व्यापार मंडल के सचिव स्वर्गीय नवीन महाजन क़ी स्मृति मे रक्त दान शिविर का आयोजन करेगा। इसका शुभ आरम्भ उपमंडलाधिकारी गिरीश समरा करेंगे, मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय व्यापारी भी इस पुनीत कार्य मे सहयोग कर अपना रक्तदान करेंगे।

इस मौके पर व्यापार मंडल सुन्दर नगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल ने सभी व्यापारी भाइयों से अपील क़ी है क़ी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे रक्तदान करे,बता दें क़ी पिछले बर्ष सचिव स्वर्गीय नवीन महाजन क़ी मनीमहेश जाते हुए अचानक भगवान को प्यारे हुए थे उनकी स्मृति मे व्यापार मंडल इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0